हमारे शरीर की अंग व बनावट भी हमपर अपना गहरा असर डालती है। वहीं चेहरे पर आंखों के ऊपर बनी आइब्रो अलग-अलग शेप की होती है। ये चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। मगर ज्योतिषशास्त्र व समुदशास्त्र के अनुसार, ये आइब्रो हमारी स्वभाव व जिंदगी से जुड़ी कई बातों को बताने का काम करती है। चलिए आज हम आपको आइब्रो से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं |
#EyebrowsTips #EyebrowsGirlsNature